Thursday, April 29, 2010

माकपा की मदद से कांग्रेस ने तृणमूल के प्रधान को हटाया

हावड़ा, पंचायत प्रधान के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का उम्मीदवार पराजित हो गया और वह •ाी कांग्रेस के उम्मीदवार से। यह घटना हावड़ा जिले के ाागनान एक नांर लाक के ांगालपुर ग्राम पंचायत में हुई है। ाुधवार को पंचायत में ोर्ड गठन का अंतिम दिन था। प्रधान पद के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार जैनल ओदीन और तृणमूल की उम्मीदवार मनोरमा मान्ना थी। तृणमूल कांग्रेस को आठ और कांग्रेस को ग्यारह मत मिले हैं। ाुधवार की शाम से लेकर रात तक ाागनान के आसपास के कई इलाकों में दोनों दल के समर्थको में हिंसक झड़पें हुई। हालात नियंत्रितकरने के लिए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तनाव कोदेखते हुए वहां पुलिस तैनात की गई है। जिला प्रशासन सूत्रों ने ाताया कि 2008 के पंचायत चुनाव में यहां 18 सीटों में तृणमूल कांग्रेस को छह, कांग्रेस को तीन और माकपा को सात सीटें मिली थी। इसके अलावा दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती थी। ााद में इनमें एक तृणमूल कांग्रेस और दूसरा माकपा में शामिल हो गया। कांग्रेस के समर्थन से तृणमूल कांग्रेस के विश्वनाथ माइति पंचायत प्रधान ाने। लेकिन कुछ दिन ााद ही दोनों दलों में खींचतान शुरू हो गई। कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव में तृणमूल उम्मीदवार पराजित हो गया। स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुल्तान अहमद का कहना है कि माकपा के साथ मिलकर कांग्रेस ने ोर्ड पर कजा किया है। प्रधान के चुनाव में कांग्रेस ने सीधे तौर पर माकपा की मदद ली है। तृणमूल कांग्रेस को क्षमता से हटाने के लिए दोनोें दलों ने मिलकर मतदान किया। लेकिन कांग्रेस की इस कार्रवाई में नया कुछ नहीं है। यही उनका चरित्र है। इलाके के लोग सा देख रहे हैं। मतदाता ही इसके ाारे में फैसला करेंगे। दूसरी ओर कांग्रेस नेता जैनल ओदीन ने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस को ही जिम्मेवार ाताया है। उनका कहना है कि तृणमूल कांग्रेस के साथ गठजोड़करके ही यहां ोर्ड का गठन किया गया था। लेकिन उन्होंने गठांधन धर्म का पालन नहीं किया। ोर्ड चलाने के नाम पर वे लोग दलााजी कर रहे थे। इसलिए मजाूर होकर हमलोगों ने समर्थन वापस ले लिया। इलाके के लोगों के स्वार्थ के लिए ही यह फैसला किया गया है। माकपा के ाागनान जोनल कमेटी के सचिव देवव्रत सेनगुप्त का कहना है कि इलाके में विकास के मद्देनजर ही कांग्रेस की मदद की गई है।

Sunday, April 25, 2010

खालसा स्कूल (डनलप)- सीबीएसई सवालों के घेरे में


कोलकाता के डनलप स्थित १३५ बीटी रोड पर मौजूद खालसा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल को लेकर सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजूकेशन बोर्ड (सीबीएसई) सवालों के घेरे में हैं। स्कूल में अध्यापकों में भारी नाराजगी है। बोर्ड से पूछा गया है कि स्कूल को किस आधार पर मान्यता प्रदान की जाती है। इस बारे में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी की मांग की गई है। आल बंगाल टीचर्स एसोसिएसन (एबीटीए) सीपीएम की मान्यता प्राप्त संगठन है। इसका स्कूल में भी संगठन मौजूद है। स्कूल में एसोसिएशन के एक अध्यापक ने बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कि एफिलिएसन बाई लाज (मान्यता प्रदान करने की आवश्यक शर्तो) में सबसे पहली शर्त यह है कि स्कूल को केंद्र या राज्य सरकार के प्रावधानों के तहत काम करने वाले कर्मचारियों को वेतनमान देना होगा। लेकिन प्रबंधन की ओर से ऐसा नहीं किया जा रहा है। इस बारे में बोर्ड से कई बार जवाबतलबी की गई। आखिर सूचना के अधिकार के तहत यह पूछा गया कि क्या आधार है कि तमाम शिकायतों के दरकिनार मान्यता का नवीनीकरण किया जाता है। उनका कहना है कि जवाब मिलेगा तो बोर्ड पर दावा किया जाएगा। जिससे पता लगाया जा सके कि किन अधिकारियों की मिलीभगत के कारण नियमों का उल्लघंन करके बार बार मान्यता का नवीनीकरण किया जाता है। जबकि बोर्ड के नियमों में ही नहीं बल्कि लगातार जारी किए जाने वाले सर्कुलरों में भी यह कहाजाता है कि वेतनमान राज्य या केंद्र के समान देना होगा।

Saturday, April 24, 2010

कोलकाता में ६३० सिख विद्यार्थियों में लगभग २० लाख रुपए बांटे


कोलकाता में ६३० सिख विद्यार्थियों में लगभग २० लाख रुपए बांटे
कोलकाता में पश्चिम बंगाल माइनरिटीज वित व विकास निगम की ओर से राज्य में रहकर पढ़ाई करने वाले ६३० सिख लड़के लड़कियों में १९ लाख ७५ हजार ७७५ रुपए वितरित किए गए। इस मौके पर निगम के चेयरमैन मोहम्मद सलीम और डायरेक्टर सोहन सिंह एतीयाणा ने कहा कि स्कूल स्तर, माध्यमिक से उपर व रोजगार विषय को लेकर पढ़ने वालों के साथ ही राज्य से बाहर पढ़ने वालों को भी आर्थिक मदद प्रदान कीगई। भवानीपुर, डनलप, हावड़ा, दर्गापुर, आसनसोल समेत विभिन्न जिलों के लड़के लड़कियों में यह रकम वितरित की गई। स्कूल स्तर के ५०९ में लगभग सात लाख, उच्च स्तर पर पढ़ने वाले ९५ बच्चों में लगभग पांच लाख चालीस हजार और रोजगार विषय लेकर पढ़ने वाले २६ लोगों को सात लाख ४२ हजार रुपए बांटे गए। इसके अलावा दो बेरोजगार सिखों को टैक्सियों के लिए २० प्रतिशत अनुदान के साथ राशि प्रदान की गई।

Sunday, April 18, 2010

कोलकाता में बैशाखी मनाई गई

कोलकाता में खालसा पंथ का स्थापना दिवस बैशाखी मनाई गई। इस मौके पर मुख्य समारोह कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में आयोजित किया गया। श्री गुरु सिंह सभा व सहयोगी संस्थाओं की ओर से आयोजित समारोह में एक लाख से ज्यादा श्रृद्धालु मैदान में पहुंचे। इसके साथ ही डनलप में भी श्री गुरु सिंह सभा ने बैशाखी मनाई । तीन दिवसीय समारोह की समाप्ति के बाद कथा कीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न खालसा स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही सुंदर पगड़ी बांधने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।