Wednesday, October 5, 2011

चार्जशीट

एवरग्रीन हीरो देवानंद एक बार फिर अपनी नई फिल्म के साथ हाजिर हैं। 80 से ज्यादा की उम्र में देव साहब ने कैमरे के सामने बतौर ऐक्टर और कैमरे के पीछे निर्देशन की जिम्मेदारी खुद ही संभाली हैं। पिछले साल देवानंद ने अपनी सुपर हिट ब्लैक ऐंड वाइट फिल्म हम दोनों को कलर करके रिलीज किया , लेकिन फिल्म यंगस्टर्स की कसौटी पर खरी नहीं उतरी। शायद यही वजह है कि इस बार उन्होंने चार्जशीट में अंडरवर्ल्ड के साथ क्राइम की दुनिया को चुना।

इस फिल्म में भी देव साहब ने एक अहम रोल अपने पास रखा और नसीरुद्दीन शाह , जैकी श्रॉफ उनकी इस फिल्म के मुख्य किरदार हैं। इन दिनों विवादों में घिरे अमर सिंह भी फिल्म में बतौर गेस्ट रोल में हैं। फिल्म की कहानी आपको 70-80 के दशक में बनने वाली सस्पेंस , थ्रिलर फिल्मों की याद दिला सकती है।

कहानी में नयेपन की कमी और लीड रोल में सभी सीनियर स्टार्स होने की वजह से फिल्म का यंगस्टर्स में क्रेज नहीं है। अगर आप देवानंद के फैन हैं और अपने चहेते इस एवरग्रीन हीरो को एकबार फिर कैमरे के सामने उनकी खास अदाओं के साथ देखना चाहते हैं, तो बेशक फिल्म आपको निराश नहीं करेगी।

No comments:

Post a Comment