पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद सुल्तान अहमद ने महालया के दिन एक भव्य समारोह
में पत्रकार रंजीत सिंह लुधियानवी को सम्मानित किया गया। ऋषि अरविंद चैरिटेबल ट्रस्ट
की ओर से राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों को पत्रकारिताके क्षेत्र में उनके विशेष योगदान
के लिए सम्मानित किया गया। जनसत्ता,
अजीत समाचार, अजीत और उनके पंजाबी मासिक पत्रिका के माध्यम से समाज
को रोशनी देने की खासतौर पर प्रशंसा की गई। इस मौके पर आल इंडिया रेडियो के पत्रकार
मोहम्मद मोहिसन, एबीपी आनंद के सुनीत हालदार, टेलीग्राफ की मीता मुखर्जी, पंचायत वार्ता के फटिक साव को सम्मानित
किया गया।
इस मौके पर ट्रस्ट की ओर से साप्ताहिक बांग्ला ग्रीन लैंड समाचार पत्र का अहमद
ने लोकार्पण किया। समाचार पत्र के कार्यवाहक संपादक बंकिम चक्रवर्ती ने अपने विचार
व्यक्त करते हुए कहा कि कारोबार की होड़ में यह समाचार पत्र शामिल नहीं होगा और पत्रकारिता
के मानदंड की पहरेदारी करते हुए युवा पत्रकारों को बढ़ावा देने का काम करेगा। कार्यक्रम
का संचालन शेख सोफियर रहमान और धन्यवाद ज्ञापन संजय पात्र ने किया।
No comments:
Post a Comment