अपने व्यस्त कामकाज से समय निकाल कर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव शांतनु बसु ने टोटो व बीरहोर्स प्रजाति पर एक वृत्तचित्र बनाया है। इसके लिए उन्होंने 2004-05 में जलपाईगुड़ी के मदारीहाट में बीडीओ के तौर कर काम करने के दौरान हुए अनुभव को खूब व्यवहार में लाया। उन्होंने बताया कि इस दौरान वह अकसर खाली समय में टोटोपाड़ा में घूमने जाया करते थे पर वहीं से उनको इस दुर्लभ प्रजाति पर फिल्म बनाने का खयाल आया। इस फिल्म को बनाने के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य है लोगों को इस प्रजाति के बारे में जागरूक करना व उनके मन से इस बात को हटाना की वे बाहरी लोगों को अपना शत्रु समझते हैं
No comments:
Post a Comment