Monday, August 29, 2011

राज्य का नाम परिर्वतन अनावश्यक : सोमनाथ



राज्य के नाम परिवर्तन पर छिड़ी बहस के बीच लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी ने इसे अनावश्यक करार दिया और कहा कि नाम में कुछ नहीं रखा बल्कि मुद्दों को सामने रखने की उसकी गंभीरता ही प्रधान है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल का नाम बदल कर पश्चिम बंग किया जाना पूरी तरह से अनावश्यक है। किसी भी राज्य का मामला उसके नाम की वर्णमाला पर आधारित नहीं होता बल्कि उसकी पहचान उसकी क्षमता और गंभीरता से मुद्दों को उठाने की उसकी क्षमता से होती है।
शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ एक समारोह मंच से सोमनाथदा ने नाम परिवर्तन पर अपनी भावनाएं रखीं। उल्लेखनीय है कि तृणमूल सरकार ने शुक्रवार को राज्य के नाम को बदलकर पश्चिम बंग करने का निर्णय लिया, जिस पर मुख्य विपक्षी घटक वामो की भी सहमत हो गई।


No comments:

Post a Comment