Wednesday, August 31, 2011
प. बंगाल पुलिस ने संभाली ममता बनर्जी की सुरक्षा की कमान
कोलकाता।। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यालय संभालने के 103 दिनों के बाद मंगलवार को राज्य पुलिस ने उनकी सुरक्षा की कमान रेलवे सुरक्षा बल से अपने हाथों में ले ली।
राज्य सचिवालय के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ममता की सुरक्षा में तैनात 75 आरपीएफ सुरक्षाकर्मियों में से अब सिर्फ 13 ही उनके घेरे में रहेंगे और बाकी अपने पूर्व विभागों में लौट जाएंगे। मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले सुरक्षा के अतिरिक्त महानिदेशक वीरेंद्र ने बताया कि ममता के सुरक्षा घेरे के अलावा उनकी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त खुफिया और सुरक्षा कर्मियों को भी तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री को 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है। ऐसा माना जा रहा है कि आरपीएफ की तरफ से सुरक्षा के मामले में भारी-भरकम बिल दिए जाने के कारण यह कदम उठाया गया है। मंगलवार को ही एक युवक ने हाजरा पथ के पास मुख्यमंत्री के काफिले में घुसने की कोशिश की थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment