Sunday, February 26, 2012

माकपा के 40 नेता हिट लिस्ट में, कभी भी हो सकता है हमला

माकपा के कम से कम 40 नेता ऐसे हैं जो हिट लिस्ट में शामिल है। राजनीतिक कारणों से ही कभी भी ऐसे लोगों को मारपीट, विरोध प्रदर्शन या जन आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है। स्टेट सिक्यूरिटी रिव्यू कमेटी (एससीआरसी) के अधिकारियों की ओर से यह आंकलन किया गया है। नई सरकार के गठन के बाद खास लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में राईटर्स बिल्डिंग में बीते दिनों कमेटी की बैठक हुई थी। इस बैठक में माकपा नेताओं की सुरक्षा बहाल रखने के बारे में फैसला किया गया।


सूत्रों का कहना है कि जिलों से राज्य प्रशासन को बताया गया था कि माकपा नेताओं को सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है। लेकिन कमेटी की ओर से जिलों की ज्यादातर सिफारशें रद्द कर दी गई हैं। इस बारे में जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किया गया है। हालांकि माकपा नेताओं की सूची में प्रदीप ता का नाम शामिल नहीं है। उनकी बीते दिनों हत्या कर दी गई थी।

राज्य के सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र के नेतृत्व में केंद्र व राज्य समेत कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। इसमें सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विचार-विमर्श के दौरान ऐसे लोगों की सूची बनाई गई जिनके नाम हिट लिस्ट में शामिल हैं। कुल मिलाकर सरकारी सुरक्षा प्रदान करने वालों की सूची में 191 लोगों के नाम हैं, इनमें कम से कम माकपा के 40 लोगों के बारे में खास तौर पर एलर्ट किया गया है।

सूत्रो के मुताबिक नई सुरक्षा व्यवस्था फरवरी के प्रथम सप्ताह से शुरू हुई है। माकपा के हिट लिस्ट में शामिल नेताओं में अमिय पात्र, सुशांत घोष, दीपक सरकार, लक्ष्मण सेठ, निरुपम सेन, अनिल बसु, रुपचंद मुर्मू, देवलीन हेमब्रग, असीमदासगुप्ता, गौतम देव, दीनेश डाकुआ, मणींद्र गोप, पार्थ दे, मानिक सान्याल, खगेन महतो, कृ ष्णपद दूले का नाम शामिल है।

No comments:

Post a Comment