Saturday, April 28, 2012

गरीब दर्जी के बेटे ने हासिल किया आईआईटी में सातवां रैंक



हावड़ा, 28 अप्रैल (जनस त्ता)।आईआईटी की एमसीसी में दाखिले के लिए ली गई ज्वायंट इंट्रेंस की परीक्षा में हावड़ा के एक गरीब परिवार के लड़के ने सातवां स्थान हासिल करने रिकार्ड कायम किया है। श्यामपुर के गाजीपुकुरिया गांव का रहने वाला इंद्रजीत पाल का पिता प्रशांत पाल गरीब दर्जी है। लोगों के कपड़े सिल कर वह परिवार का गुजारा कर रहा है।
इंद्रजीत ने बताया कि परिवार की दयनीय आर्थिक हालत के कारण क•ाी वह पिता के साथ कपड़ों की सिलाई करता था। क•ाी बड़Þे •ााई के साथ  मजदूर के तौर पर दिहाड़ी •ाी किया करता था। लेकिन साथ ही पढ़ाई को क•ाी पीछे छुटने नहीं दिया। वह उलबेड़िया कालेज में बीएससी (रसायन) वि•ााग का तीसरे साल का छात्र है। पार्ट टू की परीक्षा में उसने 81 फीसद अंक हासिल किए थे। किसी तरह की कोचिंग लिए बगैर कठिन मेहनत के बल पर उसने आईआईटी की परीक्षा में शानदार कामयाबी हासिल की है। उसकी कामयाबी से इलाके ही नहीं सारे जिले में खुशी की लहर दौर गई है। इंद्रजीत का कहना है कि वह पढ़ाई की शिखर छुना चाहता है, इसके लिए वह किसी •ाी तरह की मेहनत से पीछे नहीं हटेगा।

No comments:

Post a Comment