Friday, June 22, 2012

ममता ने घटिया दवा आपूर्ति करने वाली 50 संस्थाओं को सूची से निकाला


 सरकारी अस्पतालों में घटिया दवाओं की आपूर्ति करने वाली संस्थाओं के नाम सूची से काट दिए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बारे में शिकायते मिलने के बाद यह फैसला किया गया है। इस तरह कुल मिलाकर 50 संस्थाओं के नाम सूची से काटे गए हैं। पहले दवा आपूर्ति करने वाली 250 संस्थाएं थी इनमें राज्य की 110 संस्थाओं के नाम थे।
सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की नई सूची में कुल मिलाकर 182 संस्थाओं को शामिल किया गया है। इसमें राज्य की 60 संस्थाएं शामिल हैं। पुरानी 45 फीसद दवा आपूर्ति करने वाली संस्थाओं के नाम सूची से काट दिए गए हैं।स्वास्थ्य शिक्षा  अधिकारी सुशांत बनर्जी का कहना है कि हाल तक कुछ छोटी-छोटी संस्थाएं सस्ती दवाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन देकर सूची में अपना नाम दर्ज करवा लेती थी। कीमत कम रखने के लिए घटिया दवाइयों की आपूर्ति की जाती थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्देश दिया है कि दवाइयों की गुणवत्ता के मामले में किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा, इसके बाद घटिया दवा आपूर्ति करने वाली संस्थाओं के नाम सूची से काट दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment