Tuesday, January 24, 2012

कोलकाता में 36 वां पुस्तक मेला शुरू हुआ



इटली के प्रसिद्ध साहित्यकार वेप्पे सेवेरनिनि ने  मंगलवार को  36वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का उद्घाटन किया।  पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड की ओर से आयोजित इस मेले में इस बार इटली को थीम देश का दर्जा दिया गया है।  मेला ईएमबाईपास स्थित मिलन मेला प्रांगण पांच फरवरी तक चलेगा। इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता पुस्तक मेले को न केवल बंगाल का, बल्कि पूरी पृथ्वी के सफलतम मेलों में एक बताया। उन्होंने कहा कि भले ही आज के युग में हमने काफी प्रगति कर ली है, लेकिन साहित्य की बात करें तो कलम से लिखने में जो तृप्ति मिलती है, वह कंप्यूटर में नहीं। उन्होंने कहा कि आज की व्यस्तता भरी जिंदगी में लिखने के लिए हम कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं। मगर देखा जाए तो इससे वह संतुष्टि नहीं मिलती जो कलम से लिखने से मिलती है। इस मौके पर मुख्यमंत्री की पुस्तक परिवर्तन समेत उनकी लिखी तीन पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। मालूम हो कि बीतेसाल उनकी नंदी मा और निताई पुस्तकों की बिक्री से दस लाख रुपए की कमाई हुई थी। ममता अब तक कुल मिलाकर 26 पुस्तकें लिख चुकी है। इस बार से कोलकाता पुस्तक मेले में ‘लिटरेरी मीट’  का आयोजन शुरू किया गया है। इसमें इमरान खान से लेकर दूसरे प्रसिद्ध लेखक पहुंच रहे हैं। मेले में दाखिला फ्री है।

No comments:

Post a Comment