Wednesday, January 11, 2012

विवेकानंद जयंती पर छुंट्टी

कोलकाता : स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती पर गुरुवार को राज्य सरकार की तरफ से छुंट्टी की घोषणा की गई है। इस दिन सिर्फ सरकारी कार्यालय ही नहीं, शिक्षा संस्थान, बैंक व गैरसरकारी संस्थाओं के कार्यालयों में भी छुंट्टी रहेगी। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक नेगोसिएशन इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट के तहत ही यह छुंट्टी की घोषणा की गई है। वहीं श्रम विभाग के अधिकारी बताया कि अगर किसी विशेष परिस्थिति में कोई संस्था खुला रहता है तो उसे अपने कर्मियों को अधिक वेतन देना होगा। वहीं गुरुवार को छुंट्टी होने के कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को ही राइटर्स बिल्डिंग में स्वामी विवेकानंद की जयंती पालन किया। इस समारोह में मंत्रीमंडल के अन्य मंत्री व सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।

ज्ञात हो कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जंगलमहल में रहेंगी। वे स्वामी जी आदर्शो पर वक्तव्य रखेंगी। इससे क्षेत्र के युवाओं में प्रेरणा जगाने का प्रयास करेंगी। 12 जनवरी को स्वामी जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर राज्य भर में विभिन्न समारोहों एवं विश्व युवा सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें रामकृष्ण मिशन सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विशिष्ट जन शामिल होंगे। स्वामीजी की जयंती पर सरकारी छुट्टी होने के कारण स्कूलों में एक दिन पहले ही समारोह आयोजित किए गए। स्वामी जी की जयंती के अवसर पर राज्य भर में प्रभात फेरी निकाली जाएंगी।

No comments:

Post a Comment