Friday, November 30, 2012

पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल का निधन



 पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल का शुक्रवार को यहां मेदांता सिटी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह किडनी और फेफड़े में संक्रमण के कारण पिछले 10 दिनों से वेंटिलेटर पर थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 93 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री को यहां सेक्टर 38 स्थित मेदांता सिटी अस्पताल में 19 नवंबर को भर्ती कराया गया था। यहां सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन आज उनकी हालत बिगड़ गई और उन्होंने दोपहर तीन बजे के करीब अंतिम सांस ली।
पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार समेत सभी पार्टियों के नेताओं ने दुख प्रकट किया है।
तीसरे मोर्चे की ओर से 21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998 के बीच 11 महीने तक प्रधानमंत्री पद संभालने वाले आइ के गुजराल की पत्नी का पिछले साल ही निधन हो चुका है। उनके दो बेटे नरेश गुजराल और विशाल गुजराल हैं। बड़े पुत्र नरेश गुजराल राज्यसभा के सदस्य हैं।

No comments:

Post a Comment