Tuesday, November 6, 2012

9002020721 इस नंबर पर रेलवे को सूचित करें


 रेलवे की ओर से रेल यात्रियों की सुविधा के लिए एक विशेष नंबर की जानकारी दी गई है। पूर्व रेलवे सूत्रों के मुताबिक मोबाइल फोन नंबर 9002020721 पर कोई भी यात्री रेलवे स्टेशन और रेलगाड़ी में होने वाली किसी भी गलत कार्रवाई की जानकारी दे सकता है।
सूत्रों ने बताया कि रेलवे में गैर कानूनी सामान लेकर जाने वाले किसी व्यक्ति, विस्फोटक सामान देखने पर और समाजविरोधी लोगों की ओर से किसी तरह की घटना की जानकारी उक्त नंबर पर दी जा सकती है।
पूर्व रेलवे सूत्रों ने बताया कि विशेष मोबाइल फोन नंबर 9002020721 नंबर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जोनल सिक्युरिटी कंट्रोल में काम करेगा। यह नंबर कोलकाता स्थित पूर्व रेलवे के इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) - रेलवे सुरक्षा आयुक्त के कक्ष में लोगा। आगामी 7 नवंबर से यह नंबर काम करने लगेगा।

No comments:

Post a Comment