Friday, August 24, 2012

दार्जिलिंग में पर्यटकों से 10 रुपए वसूलने के निर्देश



 अब दार्जिलिंग की सैर करने के लिए जाने वाले पर्यटकों से 10 रुपए टैक्स वसूला जाएगा। गोरखा टेरीटोरियल एडमिनीस्ट्रेशन (जीटीए) प्रमुख बिमल गुरूंग ने दार्जिलिंग नगरपालिका को यह निर्देश जारी किया है। सफाई के लिए यहां आने वाले पर्यटकों से कर वसूली की जाएगी। यह वसूली होटले के माध्यम से की जाएगी। होटल में रहने वाले किराये के कारण प्रति व्यक्ति 10 रुपए अतिरिक्त बिल में जोड़ेंगे।
नगरपालिका के अध्यक्ष अमर सिंह राई का कहना है कि दार्जिलिंग में लगभग हर मौसम में भारी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। भारी संख्या में लोगों के यहां आने से प्रदूषण फैलता है। हालांकि होटल मालिकों के संगठन का कहना है कि कर वसूली के बारे में विचार-विमर्श के बाद फैसला किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment