Thursday, December 15, 2011

आठ महीनों में 77 करोड़ से ज्यादा लोगों ने रेलवे में सफर किया

पूर्व रेलवे में बीते आठ महीने में 77 करोड़ से ज्यादा लोगों ने रेलवे में सफर किया है। बीते साल के मुकाबले इस साल लगभग चार करोड़ ज्यादा लोगों ने रेलवे में सफर किया। रेलवे की ओर से गुरुवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि अप्रैल से नवंबर 2011 के बीच कुल मिलाकर 77.69 करोड़ लोगों ने रेलवे में सफर किया है। जबकि बीते साल के इन महीनों में 73.75 करोड़ लोगों ने यातायात किया था। इसमें उपनगरीय रेलगाड़ियों के यात्रियों की संख्या 65.60 करोड़ और लंबी दूरी के यात्रियों की संख्या 12.09 करोड़ थी।
पूर्व रेलवे सूत्रों ने बताया कि इससे रेलवे की आमदनी में भी वृद्धि हुई है। इस साल के पहले आठ महीनों के दौरान 1030.18 करोड़ रुपए की आय हुई। बीते साल के आठ महीनों के मुकाबले यह आठ फीसद से ज्यादा है।
रेलवे में माल ढुलाई में भी बीते साल के पहले आठ महीनों के मुकाबले वृद्धि हुई है। 35.671 मिलियन टन माल की ढुलाई की गई। पिछले सालों की तरह इस साल भी सबसे ज्यादा कोयले की ढुलाई की गई। इस दौरान 23.145 मिलियन टन कोयले की ढुलाईकी गई।
पहले आठ महीनों में यात्रियों और माल की ढुलाई से पूर्व रेलवेको 3478.90 करोड़ रुपए की आय हुई है, बीते साल इस दौरान 3160.67 करोड़ रुपए की आय हुई थी।

No comments:

Post a Comment