Tuesday, September 13, 2011

मुंबई में सतर्कता के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर भी बढ़ी सुरक्षा

मुम्बई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान अगवा कर आतंकी हमले की खुफिया विभाग द्वारा आशंका व्यक्त किए जाने के बाद बरती जा रही सतर्कता का असर कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी दिखा। यहां भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर सुरक्षा कई गुणा बढ़ा दी गई है। एयर पोर्ट आने वाले यात्रियों व आगंतुकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। यहां तक कि एयर पोर्ट के आपरेटिंग एरिया में जाने वाले हवाई अड्डा कर्मियों की भी सघन जांच के बाद ही अंदर दाखिल होने की अनुमति दी जा रही है। विमान में सवार होने से पहले यात्रियों व उनके सामानों की बारीकी से पड़ताल करने के बाद ही अंदर प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है। एयर पोर्ट के बाहर व अंदर सीसीटीवी, मेटल डिटेक्टर और अन्य उपकरणों से पूरी गतिविधियों पर सुरक्षा कर्मी पैनी नजर रखे हुए हैं।
एयर पोर्ट परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है जहां केंद्रीय औद्योगिक बल(सीआईएसएफ), राज्य पुलिस और सिविल एविएशन के सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलकाता एयर पोर्ट को लेकर आतंकी हमले की कोई आशंका नहीं जताई गई है। इसके बावजूद एहतियात के तौर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मुंबई एयर पोर्ट से छोटे विमान अगवा कर आतंकी हमले करने की सूचना खुफिया विभाग ने दी है। परंतु कोलकाता के संदर्भ में किसी प्रकार की ऐसी कोई सूचना नहीं है। एयर पोर्ट की इमारत के आसपास पार्किग जोन को छोड़ कर अन्य स्थानों पर वाहनों की पार्किग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बम निरोधी दस्ते व डाग स्क्वाड भी सतर्क है।

No comments:

Post a Comment