Wednesday, September 28, 2011

ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट जीती

पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए बुधवार को हुई मतगणना में मुख्यमंत्नी ममता बनर्जी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की एन.मुखर्जी को 54218 मतों से हरा दिया है।

राज्य के लोकनिर्माण मंत्नी सुब्रत बख्शी ने सुश्री बनर्जी के लिए भवानीपुर सीट से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद यह सीट खाली थी।


बशीरहाट (उत्तर) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के ए.टी.एम.अब्दुल्ला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के साबिर अली गाजी को आज 30941 मतों से पराजित करके इस सीट पर कब्जा कर लिया।


गत 25 सितम्बर को इस सीट पर हुए उप चुनाव में अब्दुल्ला और गाजी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के सुबोध कुमार चक्रवर्ती और निर्दलीय अजित प्रमाणिक भी मैदान में थे। माकपा प्रत्याशी के इस सीट पर पराजित होने के बाद राज्य विधानसभा में अब वाममोर्चा के सदस्यों की संख्या घटकर 63 रह गई है।


बशीरहाट (उत्तर) सीट से माकपा विधायक मुस्तफा बिन कासिम का निधन होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया गया था।
गत 25 सितम्बर को इन दोनों सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए आज सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई थी।

No comments:

Post a Comment