Sunday, September 4, 2011

शीर्ष 9 कंपनियों को 89,000 करोड़ रुपए लाभ

देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से नौ कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह के दौरान 89,339.66 करोड़ रुपए बढ़ा जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक बढ़ा।

बांबे स्टाक एक्सचेंज में शुक्रवार तक के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्य 28,125 करोड़ रुपए बढ़कर 2,63,696 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी का शेयर भी पिछले सप्ताह करीब 12 फीसदी चढ़ा।

सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 17,148.92 करोड़ रुपए बढ़कर 2,44379.97 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों टीसीएस और इन्फोसिस ने मिलकर अपने बाजार पूंजीकरण में 20,563.1 करोड़ रुपए जोड़े। टीसीएस का बाजार मूल्य 1,99,957.34 करोड़ रुपए रहा जबकि इनफोसिस का बाजार मूल्य 1,32,954.25 करोड़ रुपए पहुंच गया।

एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 4,921 करोड़ रुपए बढ़कर 1,57,458 करोड़ रुपए हो गया। इसी तरह भारती एयरटेल, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी के बाजार पूंजीकरण के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी दर्ज हुई।

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 3,759.54 करोड़ रुपए बढ़कर 1,55,185.65 करोड़ रुपए हो गया और बिजली उत्पादक एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण 577.18 करोड़ रुपए बढ़कर 1,37,616.73 करोड़ रुपए हो गया।

देश के सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई का बाजार मूल्य 6,676.92 करोड़ रुपए बढ़कर 1,26,610.66 करोड़ रुपए हो गया जबकि निजी ऋणदाता एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,568 करोड़ रुपए बढ़कर 1,09,886 करोड़ रुपए हो गया।

1 comment:

  1. देश की दशा और दुर्दशा को देखकर ही बाबा रामदेव -अन्ना हजारे जैसे लोग भूखे-प्यासे रहकर आंदोलनरत हैं, सभी १३० करोड़ लोगों को उनका साथ देना चाहिए

    ReplyDelete